
चरवाहे सहित भैसों को लगा करंट, तीन भैंसों की मौत
रन्नौद। शिवपुरी जिले के रन्नौद कस्बे में करंट लगने से तीन भैंसों की मौत हो गई। घटना में ग्रामीण को करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि चरवाहे को हल्का करंट लगने से वह बाल-बाल बच गया।
रन्नौद निवासी धनश्याम यादव की भैंसे कस्बे के बाहर चारा चरने गई थी। इसी दौरान अस्थाई तरीके से बिछाई गई बिजली की लाइन की चपेट में घनश्याम यादव की तीन भैंसे चपेट में आ गई। करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया हैं कि इस घटना के दौरान चरवाहे को भी करंट लग गया था, लेकिन मौके पर मौजूद राज धाकड़ नाम के युवक ने बिजली की सप्लाई से जुड़े तारों को हटा कर चरवाहा सहित अन्य भैंसों की जान बचा ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।