October 9, 2025

खाद में मिलावट कर कालाबाजारी करने वाले तीन लोग पुलिस ने पकड़े
दो वाहनों में मिला १८९ बोरी नकली खाद, कार्रवाई में कृषि विभाग के अधिकारी भी रहे शामिल
शिवपुरी। शहर की देहात थाना पुलिस ने कृषि विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार की रात लुधावली नर्सरी के पास से दो वाहनों में १८९ बोरी नकली खाद पकडऩे की कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ ईसी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
टीआई जितेन्द्र मावई ने बताया कि उनको कृषि विभाग के अधिकारियों से सूचना मिली थी कि लुधावली क्षेत्र में नकली खाद की खेप आई है। सूचना पर से मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो उन्होने एक वाहन पकड़ा जिसमें ४८ बोरी उर्वरक चंबल फर्टीलाइजर एंड कंपनी लिमिटेड गडेपान कोटा राजस्थान के नाम व ९९ बोरी खेतान कंपनी की मिली जो कि नकली थी। दूसरे वाहन में ४२ बोर मिली। दोनो वाहनों में नकली खाद था जिसकी कालाबाजारी कर ऊंचे दामों में बेचने की साजिश थी। पुलिस ने इस मामले में शिवनंदन (३२)पुत्र जालिम सिंह कुशवाह निवासी टोंगरा सिरसौद, गोविंद सिंह पुत्र अतर सिंह कुशवाह निवासी फतेहपुर व सोनू पुत्र रामअवतार धाकड़ निवासी नयागांव सुभाषपुरा को पकडक़र उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस इन आरोपियों से पड़ताल कर रही है कि वह यह नकली खाद कहां से लाए है। कार्रवाई में टीआई मावई व उनकी टीम के साथ सुघर सिंह जाटव उर्वरक निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड शिवपुरी व सतवीर सिंह और जितेन्द्र कोरपू कृषि विस्तार अधिकारी की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page