
विवाहिता फांसी पर झूली, मायके पक्ष ने लगाए हत्या के आरोप
पुलिस मामले की जांच में जुटी
शिवपुरी। शहर के कोतवाली अंतर्गत न्यू ब्लॉक निवासी एक महिला ने शनिवार सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इधर मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है। पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से मृतिका के शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक खनियाधाना निवासी खुशबू शर्मा (२५) का विवाह तीन साल पहले शिवपुरी के पवन शर्मा से हुआ था। पवन शर्मा ने बताया कि आज सुबह खुशबू ने उसे मंदिर जाने की बात कही थी। इसके बाद जब वह मंदिर से बापस लौट कर आया तो कमरे की भीतर से कुंदी लगी मिली। दरवाजा खोलने पर खुशबू फंदे पर लटकी हुई थी। मामले की सूचना पुलिस व मायके पक्ष को दी गई। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है, वही मायके पक्ष का आरोप है कि पति ने ही उसे मारकर फंदे से टांग दिया। इधर पवन ने बताया कि उसकी पत्नी काफी जिद्दी थी। दो रोज पूर्व उसने अपनी बेटी का गर्म चमीटें से जला दिया था। उसे खुद नही पता कि पत्नी ने ऐसा क्यों कर लिया।