
घर में घुसा ८ फीट का लंबा सर्प, परिवार आ गया सकते में
सर्पमित्रों ने घर में से किया सर्प का रेस्क्यू
बदरवास। जिले भर में बारिश के दिनो में जहरीले सर्पो का घर में निकलना अब आम बात हो गई है। बदरवास के एक मकान में गुरूवार को एक ८ फीट लंबा सर्प घुस आया। सर्प को देखते हुए परिवार के लोग दहशत में आ गए और मामले की सूचना आसपास रहने वाले सर्पमित्रों को दी।
जानकारी के मुताबिक बदरवास नगर के वायपास क्षेत्र निवासी परमाल जाटव के घर में एक ८ फीट का सर्प आ गया। परिवार के सदस्य सांप को देख खौफ के मारे घर के बाहर निकल आए। मामले की सूचना परमाल ने सर्पमित्रों को सूचना दी तो वहां पर कुछ देर बाद तीन सर्पमित्र दिनेश चंदेल, प्रमोद केवट व निखिल चंदेल आ गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनो ने उस सर्प को पकड़ लिया। इसके बाद सर्प को जंगल में छोडऩे की कार्रवाई की गई। सर्पमित्रों ने बताया कि बारिश के मौसम में अक्सर सांप मेढक़ व चूहा खाने के फेर में रहवासी क्षेत्र में आ जाते है। परमाल जाटव के घर के जो सर्प पकड़ा गया है, वह रेड स्नेक प्रजाति का है। सर्पमित्रों ने बताया कि वह एक सैकड़ा से अधिक सर्प पकड़ चुके है। सभी को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है।