
सिलेंडर में कम बजन की शिकायत पर गैस एजेंशी पर निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम
३२ सिलेंडरो में २००-२०० ग्राम कम मिली गैस, नामतौल विभाग ने किया केस दर्ज
बदरवास। जिले के बदरवास स्थित ग्राम बिजरौनी में संचालित बिजरौनी इंडियन ग्रामीण वितरक एजेंशी के गोदाम पर गुरूवार को कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने नापतौल टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। गोदाम में रखे ३२ गैस सिलेंडरो में २००-२०० ग्राम गैस कम निकली। जिस समय टीम पहुंची उस समय गोदाम के बाहर खड़े ट्रक में से सिलेंडर की खेप उतर रही थी। मामले में नापतौल विभाग ने एजेंशी संचालक पर केस दर्ज कर सप्लायर के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा है।
एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि उनके पास शिकायतें आई थी कि उक्त गैस एजेंशी से जो सिलेंडर उपभोक्ताओं को दिए जा रहे है, सभी में कम गैस आती है। इसी शिकायत पर से वह अपनी टीम के साथ बिजरौनी में गैस गोदाम पर पहुंचे तो वहां पर गोदाम में ३२ गैस सिलेंडर रखे थे, सभी में २००-२०० ग्राम गैस कम मिली। इसके बाद जिस ट्रक में से यह सिलेंडर उतारे जा रहे थे, उस ट्रक में रखे अन्य सिलेंडरो को चेक किया तो उनमें भी २०० ग्राम गैस कम मिली। इसके बाद एसडीएम के साथ गई नापतौल की टीम ने एजेंशी संचालक विनय जैन के खिलाफ कार्रवाई की है। साथ ही जहां से यह सिलेंडर की खेप आई है, उस सप्लायर के खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम श्रीवास्तव के साथ नापतोल विभाग निरीक्षक राजेश चतुर्वेदी व गोरव कदम आदि मौजूद रहे।