
मुंबई के एक्सपर्ट ने दी फोटोग्राफी व सिनेमेटिक की टे्रनिंग
फोटोग्राफरों के सेमीनार का हुआ आयोजन
शिवपुरी। शहर के एक निजी होटल में बीते रोज फोटोग्राफरों के लिए सेमीनार का आयोजन हुआ। इसमें मुंबई से आए हुए एक्सपर्ट ने फोटोग्राफरों को फोटोग्राफी व सिनेमेटिक फोटो खींचने के टिप्स दिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के वरिष्ठ फोटोग्राफर ब्रज दुबे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुंबई से आए कैमरामेन एक्सपर्ट सुधाकर सिंह ने कैमरे की नवीन टेक्नोलॉजी के बारे में की जानकारी दी, जबकि राजा अवस्थी ने सिनेमेटिक एक्सपर्ट ने सिनेमेटोग्राफी के गुर बताए। मॉडल नेन्सी ने भी ब्राइडल लुक में मॉडलिंग की और फोटोग्राफरों ने मॉडल शूट की टे्रनिंग ली। इंदौर से आए फरीद अहमद ने कैमरों के लिए आने वाले आधुनिक लैंसो के बारे में विस्तार से बताया। मंच का संचालन गिर्राज गुप्ता ने किया। आभार वरूण भार्गव व विक्रम सोलखिया ने प्रकट किया। सेमीनार में सीनियर एवं युवा फोटोग्राफर शहजाद, मनीष केलकर, रामेश्वर शिवहरे, सुनील कुशवाह, रवि चौहान, गिर्राज धाकड़, बंटी धाकड़, पप्पू, शुभम जोशी, गोविन्द शिवहरे, हेमंत धाकड़, रिंकू कुशवाह आदि मौजूद रहे।