
पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ पकड़ा चोर, सीसीटीवी फुटेज में कैद
दिनारा। जिले के दिनारा कस्बे में बीते रोज एक व्यापारी की दुकान से उसकी बाइक को अज्ञात चोर चुराकर ले गए थे। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को भी उस चोरी गई बाइक के साथ पकड़ लिया है।
दिनारा थाना प्रभारी विनोद भार्गव ने बताया कि दिनारा निवासी ब्रजेश गुप्ता ने गुरुवार में पुलिस को सूचना दी कि उसकी स्टेट बैंक के पास स्थित किराने की दुकान के सामने उसकी बाइक खड़ी थी। उसे कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया। पुलिस ने एक दिन बाइक तलाशने के बाद दूसरे दिन शुक्रवार सुबह अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रामप्रकाश (१९)पुत्र स्व. रमेश लोधी निवासी ढांड थाना दिनारा को मय चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया है। बता दें कि आरोपी पहले भी एक बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था और वह उस मामले में जेल भी जा चुका है।