मेडिकल कॉलेज में सीनियर डॉक्टरों ने जूनियर से की मारपीट, दो दिन बाद दर्ज कराया केस
तीन नामदर्ज व अज्ञात पर हुई कायमी
शिवपुरी। शहर की कोतवाली पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में पदस्थ जूनियर डॉक्टर की शिकायत पर तीन नामदर्ज व अज्ञात पर मारपीट का केस दर्ज किया है। घटना शनिवार रात की है, लेकिन पीडि़त ने सोमवार की दोपहर मामले की शिकायत कोतवाली में की।
फरियादी शैलेन्द्र सिंह (२६)पुत्र गिर्राज सिंह गुर्जर निवासी मेडिकल कॉलेज ने शिकायत में बताया कि वह मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के रूप में कार्यरत हूॅ। २१ सिंतबर की रात करीब ८ बजे जब वह अपने मित्र डॉ विगनेस यादव के हास्टल में बने कमरे पर पहुंचा तो वहां पर अमीन राजद्वार, अजय रघुवंशी व शुभांशु पटेल आए जो कि मेडिकल कॉलेज में ही इंटर्नशिप के छात्र है। बात करने के दौरान अमीन शराब के नशे में गाली-गलौंच करने लगा और जब हमने अच्छे से बात करने की बात कही तो इसी बात पर से विवाद हो गया और अमीन, अजय व शुभांशु ने अपने साथियों के साथ मिलकर शैलेन्द्र के साथ लोहे की रॉड व लाठियों से मारपीट कर दी। उस समय शिकायत दर्ज नही कराई और सोमवार को केस दर्ज कराया है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।