
पोहरी अस्पताल में भी पहुंचे प्रभारी मंत्री, प्रसूताओं को नही मिल रहे थे लड्डू
मरीजों के लिए नही थी पीने के पानी की व्यवस्था, पोषण आहार वितरित करने वाले पर केस दर्ज
शिवपुरी। जिला मुख्यालय पर अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर पोहरी के शासकीय अस्पताल का भी निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां के हालात और ज्यादा खराब मिले। यहां पर प्रसूताओं व अन्य मरीजों को पीने का पानी तक अस्पताल में उपलब्ध नही था और प्रसूताओं को पोषण आहार के रूप में मिलने वाले लड्डू को कई महिनो से नही दिए गए थे। इस पूरे मामले में प्रभारी मंत्री तोमर ने बीएमओ को कड़ी फटकार लगाई और पोषण आहार का वितरण करने वाले ठेकेदार पर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।
प्रभारी मंत्री तोमर के निर्देश पर अस्पताल के डॉ दीक्षांत गुधैनिया ने शिकायत दर्ज कराई है कि अस्पताल में दशरथ गोस्वामी निवासी ग्राम ग्वालीपुरा अस्पताल में पोषण आहार वितरण का काम करता है। वह कई दिनो से पोषण आहार का वितरण नही कर रहा था और खास तौर पर प्रसूताओं को जो लड्डू दिए जाते है, वह भी नही दिए गए थे। इसके बदले में जो राशि आती है, वह यह ठेकेदार खुद हजम कर रहा था। पोहरी पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी दशरथ गोस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है। पूरे मामले में मंत्री जब प्रसूता वार्ड में पहुंचे तो राजकुमार आदिवासी निवासी मडखेड़ा, ललिता आदिवासी निवासी ग्राम दौरानी आदि ने पोषण आहार न मिलने की शिकायत की थी।
फोटो-
एसपी२६०१९-पोहरी अस्पताल में बीएमओ को फटकार लगाते प्रभारी मंत्री।
