तालाब में नहाते समय आधा दर्जन किशोरी पानी में डूबी, एक की मौत
शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना अंतर्गत हिम्मतपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम सुजावनी में शुक्रवार सुबह कुछ किशोरियां तालाब पर नहाने गई थी। तभी आधा दर्जन किशोरी पानी में डूबने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने किशोरियों को पानी में से बाहर निकाला लेकिन एक पानी में रह गई। उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम सुजावनी निवासी राधा मिश्रा(१७) आज सुबह अपनी कुछ सहेलियों के साथ सुआटा की ढिरियां सिराने व तालाब पर नहाने गई थी। इस दौरान ४ से ५ सहेलियां पानी में नहाते समय डूबने लगी, पास नहा रहे कुछ लोगों ने किशोरियों को बचाने का प्रयास किया तो एक किशोरी राधा मिश्रा पानी में ही रह गई जबकि अन्य बाहर आ गई। बाद में राधा को भी पानी में से बाहर निकालकर पिछोर अस्पताल ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने राधा को मृत घोषित कर दिया। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी जिस पर से पुिलस ने मृतिका का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।