शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे में एक दुखद हादसा सामने आया है। 3 साल का बच्चा, जो अन्य बच्चों को पतंग उड़ाते देख छत पर पहुंचा था, अचानक संतुलन खो बैठा और दो मंजिला इमारत की छत से नीचे गिर गया। इस हादसे में बच्चे को गंभीर चोटें आईं, खासकर उसके चेहरे पर।
परिजनों ने तुरंत बच्चे को बदरवास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल, बच्चा जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है, जहां डॉक्टर उसकी स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं।
बच्चे की मां, रेपती जाटव ने बताया कि वह छत पर बच्चों को पतंग उड़ाते देख पहुंचा था, लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। घटना के बाद पूरे परिवार में चिंता का माहौल है, जबकि डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के चेहरे पर लगभग 6 टांके आए हैं और उसकी हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।