कार व बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर घायल

धाय महादेव चौराहें पर हुई घटना, पुलिस ने की जांच शुरू
कार व बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर घायल
धाय महादेव चौराहें पर हुई घटना, पुलिस ने की जांच शुरू
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग खोड़ चौकी के धाय महादेव चौराहें पर शुक्रवार दोपहर एक कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि रोड किनारे खड़े दो युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक आज दोपहर एक कार खोड से पिछोर जा रही थी, तभी विजयपुर से भौती जा रहा बाइक सवार युवक कार से जा टकराया। घटना में बाइक सवार बंटी (३०)पुत्र लालाराम लोधी निवासी विजयपुर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।घटना में रोड किनारे खड़े दो युवक नीलेश लोधी निवासी नयागांव व एक अन्य कार की चपेट में आने से घायल हुए है। इन दोनो को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है। इधर घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक के वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।