October 8, 2025

क्रिकेट की प्रतिभाओं को निखारने आईपीएल की तर्ज पर एसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ


देशभक्ति गीतों के साथ 20 टीमों ने किया मार्च पास्ट, छोटे खां क्रिकेट अकादमी के द्वारा दिवंगत क्रिकेटरों की स्मृति को संजोया
शिवपुरी- क्रिकेट की प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वरिष्ठ क्रिकेटर एवं छोटे खां क्रिकेट अकादमी के द्वारा दिवंगत क्रिकेटरों की स्मृतियों को संजोते हुए 10 दिवसीय आईपीएल की तर्ज पर एसपीएल(शिवपुरी प्रीमियर लीग)क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में किया गया। जहां बैण्ड की देशभक्ति गीतों के साथ इस टूर्नामेंट में भाग ले रही 20 क्रिकेट टीमों के खिलाडिय़ों ने रंगीन डे्रस में अपने खेल अनुशासन का परिचय देते हुए मार्च पास्ट किया। इस शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय सांखला अध्यक्ष शिवपुरी क्रिकेट एसोसिएशन रहे जबकि अध्यक्षता मप्र क्रिकेट महिला अकादमी के कोच अरूण सिंह सर ने की। इसके साथ ही टूर्नामेंट के अन्य अतिथियों में समाजसेवी व सर्वाईकल रोग का नि:शुल्क उपचार करने वाले भरत अग्रवाल (नारियल वाले), पूर्व क्रिकेटर प्रभात मिश्रा, गौरव शर्मा, समाजसेवी कमलेश शिवहरे, पूर्व पार्षद पवन शर्मा, एरोबिक व्यायाम प्रशिक्षक सुखवीर सिंह कुशवाह, दीपक सोनी कोच आदि सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां के द्वारा बताया गया कि अंचल शिवपुरी के वह क्रिकेट खिलाड़ी जिनके क्रिकेट के खेल से लोगों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी, उन्हीं दिवंगत क्रिकेटरों की स्मृति को संजोते हुए इन नवोदित क्रिकेट खिलाडिय़ों को भी बढ़ावा मिले इसे लेकर यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयेाजित की जाती है। इन दिवंगत क्रिकेट खिलाडिय़ों में अनुपेन्द्र सिंह माटा, हमीद खान, पवन कुशवाह, शदाकत अली, बृजेन्द्र बम्बईया, अजय कोड़े, भगवत शर्मा, विक्रम सांठे, मनीष गोयल काका, दुर्गेन्द्र चौहान, राकेश जैन प्रेम स्वीट्स के रूप में सभी नवोदित खिलाडिय़ों के नाम पर क्रिकेट टीम का नाम रखा गया है और सभी के बीच आपस में प्रतियोगिता कर खिलाडिय़ों की प्रतिभा को इस टूर्नामेंट के माध्यम से प्रोत्साहित करते हुए निखारा जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि दिवंगत क्रिकेटरों की स्मृति में छोटे खां क्रिकेटमी के तत्वाधान में चलने वाली यह प्रतियोगिता 10 दिवसीय होगी जो आईपीएल की तर्ज पर शिवपुरी प्रीमियर लीग(एसपीएल) के रूप में 10 जून से 20 जून चलेगी। प्रतियोगिता के सभी मैच पोलोग्राउण्ड खेल परिसर में खेले जाऐंगें। जिसमें प्रतिदिन रंगीन डे्रस मे सफेद लैदर बॉल के साथ तीन मैच खेले जाऐंगें, 15 वर्ष तक की आयु के क्रिकेट खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नजर आऐंगें जिनमें से उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने का कार्य छोटे खां क्रिकेट अकादमी के द्वारा किया जाएगा। प्रतियेगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मैडल व प्रशस्ति पत्र के साथ ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ क्रिकेटर गिरीश मिश्रा मामा के द्वारा जबकि समस्त सहयोगियों, बच्चों व उनके अभिभावकों, अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां के द्वारा व्यक्त किया गया।

https://shivpuritezkhabar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page