
धाधू पुल के पास मिला बारूद का गोला, पुलिस ने किया जप्त
शिवपुरी। जिले के दिनारा कस्बे में धाधू पुल के पास रविवार शाम को एक बारूद का गोला पड़ा मिला। मामले की सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उस गोले को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक दिनारा से कुछ दूरी पर स्थित बबीना फायरिंग रेंज है। इस रेंज में आर्मी के जवान व अधिकारी फायरिंग की प्रैक्टिस करते रहते है। जंगल में लोग मवेशी चराने जाते है तो लोहे का कुछ भी सामान मिलता है तो वह उसे दिनारा ले आते है और फिर किसी कबाड़ी को बेच देते है। आज भी जिस जगह यह गोला मिला है, वही पास में कोई कबाड़ी की दुकान है और यहां पर कोई इसे बेचने आया होगा, लेकिन जब इसे किसी ने नही खरीदा तो कोई अज्ञात इस गोले को छोडक़र चला गया।
Near Dhadhu Bridge, police seized a bullet of gunpowder, initiating further investigation. On Sunday evening, in the town of Dinara in Shivpuri district, a gunpowder bullet was found near Dhadhu Bridge. Upon receiving the information, a police team arrived at the scene and confiscated the bullet to begin further proceedings.
According to reports, Babina Firing Range is located not far from Dinara. At this range, army personnel and officers regularly practice firing. When people go to graze their livestock in the forest, they often come across metal objects, which they bring to Dinara to sell to scrap dealers. Today, in the vicinity where this bullet was found, there is a scrap shop nearby. Someone must have come to sell it there, but when no one purchased it, an unknown person left the bullet and departed.
News
Shivpurinews
News shivpuri
Shivpuritezkhabar
Khabar
Paper