October 15, 2025

शिवपुरी बाढ़ का कहर: पचावली में 30 स्कूली बच्चे फंसे, झांसी से सेना उतरी मैदान में; 250 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू

शिवपुरी जिले में लगातार हो रही तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। उफनती नदियों और नालों के कारण कोलारस क्षेत्र के कई गांव पानी में डूब चुके हैं। बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने झांसी से सेना को मदद के लिए बुलाया है।



250 से ज्यादा लोग सुरक्षित निकाले, 100 से ज्यादा अब भी फंसे
कोलारस विधानसभा के प्रभावित गांवों में अब तक 250 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। हालांकि 100 से अधिक लोग अब भी पानी में फंसे हुए हैं। सबसे गंभीर स्थिति पचावली गांव की है, जहां 30 स्कूली बच्चे पिछले 24 घंटे से बाढ़ में फंसे हुए हैं और राहत का इंतजार कर रहे हैं।

सेना की बटालियन मौके पर, शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
झांसी से बुलाई गई सेना की बटालियन बुधवार को मौके पर पहुंच गई। सेना की टीम ने प्रशासन के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। फंसे हुए ग्रामीणों को सुरक्षित निकालने के साथ-साथ जरूरतमंदों तक राहत सामग्री भी पहुंचाई जा रही है।

दो टीमों में बंटकर अलग-अलग इलाकों में काम करेगी सेना
कोलारस एसडीएम अनुप श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेना को बुलाया गया है। आर्मी मेजर शिवम गांगुली ने बताया कि सेना की दो टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य करेंगी। उनके साथ मेडिकल स्टाफ, वोट और सुरक्षा उपकरण भी मौजूद हैं।

मेजर गांगुली का कहना है कि (हमारी प्राथमिकता फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित निकालना और जरूरतमंदों तक भोजन व दवाइयां पहुंचाना है। हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और रेस्क्यू टीम पूरी तरह तैयार है।)

Shivpuritezkhabar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page