
महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई को लेकर सकल हिंदू समाज ने सौंपा ज्ञापन
आरोपी पर एनएसए व धर्म परिवर्तन की धाराओं के तहत केस दर्ज करने की मांग
रन्नौद। जिले के रन्नौद में विगत दिनो एक महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में विहिप व बजरंग दल के बाद सकल ङ्क्षहदू समाज एकत्रित होकर शनिवार को रन्नौद थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ एनएसए सहित धर्म परिवर्तन कराने की धाराओं के साथ आरोपी का मकान तोडऩे की मांग की है।
बता दें कि इस प्रकरण में पहले छेड़छाड़ का केस दर्ज हुआ। बाद में उसमें दुष्कर्म की धाराएं जुड़वाई गई। अब मामले में आरोपी सलमान खान के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, धर्म परिवर्तन की धाराएं इजाफा करने के साथ उसका मकान तोडऩे की मांग हो रही है। इसी को लेकर सकल हिंदू समाज के लोग आज ज्ञापन देने रन्नौद थाने आए। बताया जा रहा है कि आरोपी का परिवार पीडि़ता पर राजीनामा करने के लिए दबाब बना रहा है और ऐसे में पीडि़त परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। राजीनामा न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मामले में तहसीलदार को भी आवेदन दिया गया है।
Sakal Hindu Samaj submitted a memorandum regarding action in the case of rape of a woman
Demand to register a case against the accused under NSA and religious conversion sections
Rannaud. In the case of rape of a woman in Rannaud of the district, after VHP and Bajrang Dal, Sakal Hindu Samaj gathered and reached Rannaud police station on Saturday and demanded to demolish the house of the accused along with sections of NSA and religious conversion against the accused.
Let us tell you that in this case, first a case of molestation was registered. Later, sections of rape were added to it. Now in the case, there is a demand to add sections of National Security Act, religious conversion against the accused Salman Khan and demolish his house. Regarding this, people of Sakal Hindu Samaj came to Rannaud police station today to submit a memorandum. It is being told that the family of the accused is pressurizing the victim to compromise and in such a situation the victim’s family is feeling insecure. There are threats of murder if the resignation is not given. An application has also been given to the Tehsildar in this matter.