स्टेडियम से उखडक़र अब पुलिस ग्राउंड में लगेगा मेला
हाईकोर्ट के आदेश पर हुई नगर परिषद की बैठक में भी नही निकला निष्कर्ष
चार पार्षदों को लेकर बैठक से बाहर गई नपाध्यक्ष
पिछोर। जिले के पिछोर नगर में श्रावण माह में १० दिनो के लिए भरे जाने वाले श्रावण महोत्सव मेले को लेकर विवाद अभी तक पूरी तरह से थमा नही है। शुक्रवार को हाईकोर्ट के आदेश पर नगर परिषद की बैठक हुई, लेकिन बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष ने मेला नियम अनुसार न लगने की बात बोलकर ४ पार्षदो को लेकर बैठक से बाहर हो गई। वही सीएमओ ने बताया कि मेला पुलिस ग्राउंड में ही लगेगा।
मेले को लेकर मामला कांग्रेस नगर परिषद अध्यक्ष व भाजपा के बीच खींचातानी चल रही है। मामला हाईकोर्ट तक जा पहुंचा और नगर पंचायत अध्यक्ष कविता विकास पाठक ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई कि कोर्ट ने आदेश दिया कि छत्रसाल स्टेडियम में मेला नही लगेगा और जगह निश्चित करने के लिए नगर परिषद बैठक करे और उसके बाद मेला लगाए। न्यायालय के आदेश के पालन में शुक्रवार को नगर पंचायत में सभी पार्षदों की मौजूदगी में बैठक हुई। बैठक में मेला लगाने के मुद्दे को लेकर काफी गरमा-गरम बहस भी पार्षदो के बीच हुई। इसके बाद विधायक प्रीतम सिंह लोधी की उपस्थिति को नजर अंदाज कर चार पार्षदों को लेकर अध्यक्ष कविता पाठक बैठक से बाहर आ गई। सीएमओ आनंद शर्मा ने शेष बचे पार्षदो के साथ बैठक की और मेला १० अगस्त से पुलिस ग्राउंड में लगाने के आदेश दिए। इधर अध्यक्ष कविता पाठक ने बताया कि नगर परिषद हर वर्ष मेले का आयोजन करती आई है। अगर मेला लगाना था तो निविदा आमंत्रित कर मेला नियम अनुसार लगाना चाहिए था। आज बैठक में भी हाईकोर्ट से जो दो बिंदु आए थे, उनको लेकर बैठक होनी थी, लेकिन हमारी बात किसी ने नही मानी तो हम बैठक से बाहर आ गए। इधर सीएमओ शर्मा ने बताया कि अभी तक पिछले सालों में जो मेले लगे उनमें नगर परिषद को हर बार घाटा हुआ है। बहुमत के आधार पर पार्षदों ने मेला लगाने की अनुमति एसडीएम से मांगी थी जिस पर हमने अपना अभिमत दे दिया। परमिशन एसडीएम ने दी है। मेले का आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर शिक्षा प्रसार समिति कर रही है। हमने समिति को आदेश दिया है कि वह स्टेडियम को खाली कर पुलिस ग्राउंड में यह मेला लगाए। चूंकि अब निविदा निकालने का समय नही है, इसलिए मेला पुलिस ग्राउंउ में ही लगेगा।बैठक में बड़ी बात यह दिखाई दी कि जिन तीन पार्षदों वार्ड नंबर ४, ५ व १५ ने पहले मेला लगाने के लिए सहमति दी थी, वही आज विरोध में दिखाई दी।

Shivpuri http://ShivpuriTezKhabar.com