
चेकिंग के दौरान पकड़े तीन बाइक चोर, २० चोरी की बाइकें बरामद
इंदौर, ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी सहित अन्य शहरों से चुराई थी बाइकें
बदरवास। जिले की बदरवास पुलिस ने बीते रोज वाहन चेङ्क्षकग के दौरान तीन शातिर चोरो को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा। बाद में उनकी निशानदेही पर पुलिस ने २० अन्य चोरी की बाइकें जप्त करने की कार्रवाई की है। चोर शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, विदिशा व इंदौर सहित अन्य शहरों से बाइकें चुराकर ग्रामीण क्षेत्रों में कम दामों में बेच देते थे।
बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि बदरवास कस्बे से बाइक चोरी की घटनाएं हुई थी। इन मामलो में बदरवास कस्बे के लक्ष्मीगंज निवासी वरूण पुत्र हरिकुमार गुप्ता ने अपनी बाइक ५ जुलाई की रात चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस इन बाइक चोरो की तलाश में जुटी थी। 8 जुलाई को गुना बायपास नेशनल हाईवे बदरवास में पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान गुना तरफ से आ रही एक बाइक को रोक पर उस पर सवार तीन युवकों से पूछताछ की और देखा कि यह लोग उसी बाइक पर सवार थे जो कि ५ जुलाई को चोरी हुई थी और वह बाइक वरूण गुप्ता की निकली। इसके बाद पुलिस ने तीनो युवको योगेश उर्फ लल्लू (३५)पुत्र कप्तानसिंह यादव निवासी ग्राम सींघन हाल निवासी बदरवास, बंटी (२०) पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी ग्राम मेघौनाबडा थाना इंदार व रंजीत (२१)पुत्र लल्लू योगी निवासी पाल मोहल्ला शाढौरा थाना शाढौरा जिला अशोकनगर को पकड़ लिया और जब पुलिस ने अपने तरीके से इन तीनो से पूछताछ की तो पुलिस ने इनकी निशानदेही पर १९ अन्य चोरी की बाइकें बरामद कर ली। पुलिस ने कुल २० चोरी की बाइकें जप्त कर इन तीनो चोरो पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। बरामद बाइकें करीब १२ लाख रुपए कीमत की है। पुलिस की मानें तो पकड़े गए चोर काफी शातिर है और यह चोरी की बाइकों को ग्रामीण क्षेत्रो में कम दामों में बेच देते थे और यह कई सालों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है।