७ घरो में चोरो का आंतक, एक के बाद एक मकानों के चटकाए ताले
सोने-चांदी के जेवरात व नकदी मिलाकर ले गए १० लाख रुपए का माल
१० किलो देशी घी व राशन का सामान भी नही छोड़ा
कोलारस। जिले के कोलारस स्थित राई गांव में बीती रात अज्ञात चोरो ने एक के बाद एक ७ मकानो को निशाना बनाया और ताले चटकाकर मकानों के अंदर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी मिलाकर करीब १० लाख रुपए का माल चुराकर ले गए। बड़ी बात यह है कि चोरो ने एक ही रात में ७ मकानों में चोरी की और ग्रामीणों को पता तक नही चला। सुबह मामले की सूचना पुलिस को दी जिस पर से पुलिस ने अज्ञात चोरो पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
चोरो ने सबसे पहले मंगल पुत्र रामचरण पाल के मकान को निशाना बनाया और वहां से 4 किलो चांदी के आभूषण, 3 तोला सोने का मंगलसूत्र, घर में रखे 50 हजार नगदी सहित १० किलो देशी घी तक चोरी कर लिया। फिर चोर कल्याण पुत्र रामचरण के घर के अंदर पहुंचे और 40 हजार रूपए नकदी, सोनेराम पुत्र किशनलाल जाटव के घर से 3 क्विंटल गेंहू, पूरन पाल के घर से चांदी की पायल व करधौनी, सोने का मंगलसूत्र सहित 13 हजार रूपए नगद, भूरा जाटव के घर से चांदी की करधौनी, हथफूल सोने के बाला और मंगलसूत्र, डोबलिया पुत्र खैरु जाटव के घर से सोने की अंगूठी, झुमकी, चांदी के चांदी के पाँव के पट्टे, 5 हजार नगद व मंगलिया जाटव के घर से चांदी की पायल, करधौनी, सोने का मंगलसूत्र, सोने के वाले, दो सोने का ताबीज और 30 हजार रूपए नकद चुराकर ले गए।रात भर चोर चोरी करते रहे और ग्रामीण सोते रहे। सुबह जब लोग उठे तो घटना की जानकारी लगी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
