October 13, 2025
IMG-20240809-WA0006.jpg

शिकायत करने पर सेल्समैन बोला, अब कलेक्टर-एसडीएम से लेना राशन


ग्रामीणों को नही दिया राशन, पिछली जनसुनवाई में शिकायत करना ग्रामीणों को पड़ा महंगा
रन्नौद। जिले के रन्नौद स्थित ग्राम पंचायत कुशवन की राशन की दुकान के सेल्समैन की जनसुनवाई में शिकायत करना ग्रामीणों को महंगा पड़ गया। शिकायत के बाद जब ग्रामीण राशन लेने दुकान पर पहुंचे तो सेल्समैन ने सभी से बोल दिया कि अब तुम लोग राशन कलेक्टर व एसडीएम से ही लेना और राशन देने से मना कर दिया। सेल्समैन का यह वीडिय़ो भी ग्रामीण ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक कुशवन पंचायत के राशन की दुकान के सेल्समैन बलवीर यादव ने पिछले ४ माह से राशन ग्रामीणों को नही दिया था। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने गत मंगलवार को जनसुनवाई में की। शिकायत होने की जानकारी सेल्समैन बलवीर को लग गई। इसके बाद ग्रामीण जब गुरूवार को दुकान पर राशन लेने पहुंचे तो सेल्समैन बोलने लगा कि तुम लोग मेरी शिकायत कलेक्टर व एसडीएम से कर आए तो अब राशन भी उन लोगों से लेना। मेरा कोई कुछ नही कर सकता, राशन अधिकारी नही मैं ही दूंगा तुमको और यह बोलकर सेल्समैन ने ग्रामीणों को राशन देने से इंकार कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी ग्रामीणों ने बनाया है और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इधर ग्रामीणों का कहना है कि सेल्समैन ग्राम पीरोंठ का रहना वाला है और वह अपनी मर्जी से दुकान खोलता है।
यह बोले एसडीएम
– यदि सेल्समैन ऐसा बोल रहा है तो हम मामले की जांच करा लेते है। ग्रामीणों को जल्द राशन दिलवाया जाएगा।
अनूप श्रीवास्तव, एसडीएम, कोलारस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page