अगर कोई नशे से संबंधित दवा खरीदने आता है तो पुलिस को सूचना दें-एसपी
एसपी ने मेडिकल स्टोर संचालको की बैठक लेकर दिए दिशा-निर्देश
शिवपुरी। अगर मेडिकल स्टोर पर कोई व्यक्ति नशे से संंबंधित दवा खरीदने आता है और वह संदिग्ध प्रतीत होता है, तो उसकी सूचना आप पुलिस को तुरंत दे। इससे पुलिस उस व्यक्ति पर सख्त वैधानिक कार्रवाई कर सकें। यह बात एसपी अमन सिंह राठौड़ ने शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में मेडिकल संचालको के साथ आयोजित हुई बैठक में कही।
बैठक में आगे एसपी राठौड़ ने बताया कि कुछ नशेड़ी किस्म के लोग सीरिंज का इस्तेमाल नशा करने में करते हैं। मेडिकल स्टोर संचालक इस पर ध्यान दें और अनावश्यक रुप से नशेलची लोगों को इंजेक्शन व सीरिंज न दें। साथ ही सभी मेडीकल स्टोर संचालकों को डॉक्टर के पर्चे के बगैर शासन द्वारा प्रतिबंधित दवाओं को न दें। मेडीकल स्टोर पर बाहर की तरफ जहां ग्राहक खड़े होते हैं, उस जगह पर सीसीटीव्ही कैमरे जरूर लगाए। इससे नशेड़ी लोगों की पहचान हो पाएगी। नशा व नशेडिय़ो की सूचना देने के लिए कोई भी पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 7049123434 पर कभी भी सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। बैठक में एएसपी संजीव मुले, मेडिकल संचालकगण, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, टीआई कोतवाली रोहित दुबे, देहात जितेन्द्र मावई व फिजिकल प्रभारी नवीन यादव मौजूद रहे।
बॉक्स-
नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में सहयोग करने की ली शपथ
बैठक के आखिर में सभी मेडीकल स्टोर संचालकों ने पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में सहयोग करने की शपथ ली और पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए नशा करने बाले लोगों को प्रतिबंधित दवाएं व इंजेक्शन आदि न देने की बात कही। बता दें कि शहर में कुछ मेडिकल स्टोर संचालक गुपचुप तरीके से नशा करने वालो को प्रतिबंधित दवाईयां व इंजेक्शन दे देते थे, उसी पर रोकथाम करने के लिए यह बैठक एसपी ने ली है। अगर कोई पुलिस के इन निर्देशों को नही मानता तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

