व्याख्याताओं ने सीखा कैसे कराएं गणित की जटिल अवधारणाओं का ज्ञान
उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ उच्च गणित का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
शिवपुरी। अपर संचालक लोक शिक्षण भोपाल के निर्देश पर जिले के हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ाने वाले उच्च गणित के व्याख्याता व उच्च माध्यमिक शिक्षकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हुआ। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में जिले के गणित विषय के व्याख्याता व उच्च माध्यमिक शिक्षकों को भोपाल से ट्रेनिंग लेकर आए मास्टर ट्रेनरों ने गणित की कठिन अवधारणाओं को सरल ढंग से समझाने के टिप्स दिए।
जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड के निर्देशन में 8 से 10 अगस्त तक जिले के व्याख्याता व उच्च माध्यमिक शिक्षकों का गणित का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। समापन अवसर पर जिला उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, रमसा के एडीपीसी राजाबाबू आर्य, जिला प्रशिक्षण प्रभारी वत्सराज राठौडए, पीसी सुनील चौरसिया, मास्टर ट्रेनर सुदर्शन गुप्ता व दीप कुमार ओझा सहित जिले के 29 हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूलों के गणित विषय के व्याख्याता और उच्च माध्यमिक शिक्षक मौजूद रहे।
पोस्ट टेस्ट में परखा व्याख्याताओं का शैक्षणिक स्तर
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के एडीपीसी राजाबाबू आर्य ने बताया कि प्रशिक्षण के पहले दिन जिले के सभी व्याख्याता व उच्च माध्यमिक शिक्षकों की विषय संबंधी योग्यता को परखने के लिए प्रीटेस्ट हुआ। इसके बाद भोपाल से विशेष प्रशिक्षण लेकर आए मास्टर ट्रेनर व उच्च माध्यमिक शिक्षक सुदर्शन गुप्ता व दीप कुमार ओझा ने प्रशिक्षणार्थियों को उच्च गणित के ऐसे टॉपिक ब्लैकबोर्ड पर प्रदर्शित कर समझाएं गए जिनको समझने में छात्रों को परेशानी होती है। प्रशिक्षण के दौरान तीन दिन तक प्रशिक्षणार्थियों जो सीखा, उसको जांचने के लिए आखिरी दिन पोस्ट टेस्ट हुआ और अब 2 दिन का प्रशिक्षण दिसंबर माह में आयोजित होगा।
