प्रेम संबंधो में रोडा बन रही पत्नी को गला घोटकर लटकाया फंदे पर
आरोपी पति व प्रेमिका को पुलिस ने पकड़ा, हत्या का किया केस दर्ज
शिवपुरी। सतनवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम डोंगर में तीन दिन पूर्व हुए एक महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने जांच के बाद मृतिका के पति व उसकी प्रेमिका को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद आरोपियों ने मौत को फांसी बताकर खुदकुशी बता दिया था, पर पुलिस ने असलियत सामने लाकर दोनो आरोपियों को पकड़ लिया है।
सतनवाड़ा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि ९ अगस्त को अर्जुन मोगिंया निवासी ठेह ने पुलिस थाने आकर सूचना दी थी कि उसकी बहन फूलवती मोगिया निवासी डोंगर ने फांसी लगा ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जब मामले की जांच की तो पता चला कि फूलवती के पति दयाराम मोगिया ने एक माह पूर्व कृष्णा आदिवासी नाम की महिला को अपने घर में रख लिया था। दूसरी महिला आने के बाद फूलवती व दयाराम के बीच आए दिन विवाद होता था और घटना वाले दिन भी फूलवती ने अपने पति से कृष्णा को घर से भगाने की बात बोली। इसी बात पर से विवाद हुआ और दयाराम व कृष्णा ने मिलकर फूलवती का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फंदे पर लटका दिया। बाद में पड़ौसी से लेकर अन्य लोगों को सूचना दे दी कि फूलवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर दोनो को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से दोनो को जेल भेजा गया है।
