October 15, 2025

हीमोग्लोबिन कम होने पर आयरन की गोली ले, साथ ही हरि सब्जी खाए-डॉ उमा जैन
भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे का हीमोग्लोबिन टेस्ट कैंप का आयोजन’
महिला रोग विशेषज्ञ डॉ उमा जैन ने प्रोजेक्टर से बताए कारण व सुझाव
शिवपुरी। समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे की मातृ शक्ति द्वारा संस्कृति सप्ताह के तहत शिवपुरी के आदर्श नगर स्थित कन्या विद्यालय में हीमोग्लोबिन टेस्ट एवं एनीमिया होने के कारण और निदान विषय पर परिचर्चा का आयोजन स्कूल के विद्यार्थियों के लिए किया गया।
इस परिचर्चा में डॉक्टर उमा जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ ने प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चियों को हीमोग्लोबिन कम होने व उससे उत्पन्न होने वाली एनीमिया की बीमारी के बारे में विस्तार से समझाया और बच्चों को क्या.क्या खाना चाहिए व कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए। जिससे उनका हीमोग्लोबिन कम ना हो। इस विषय पर जानकारी प्रदान की। डॉक्टर उमा जैन ने बालिकाओं में होने वाली इस बीमारी के बारे में विस्तार से प्रोजेक्टर व उदाहरण देकर समझाया गया। कैंप में कुल 108 बच्चियों व 15 महिलाओं का रक्त परीक्षण हुआ, इसमें तीन बच्चियों का हीमोग्लोबिन आठ प्रतिशत से कम, 18 बच्चियों का 10 प्रतिशत से थोड़ा कम और शेष बच्चियों का हीमोग्लोबिन 10 प्रतिशत से ऊपर जिन बच्चियों का हीमोग्लोबिन कम था। उन्हें आयरन की गोली भी वितरित की गई और उन्हें सलाह दी गई की हरी सब्जियों का सेवन अधिक करें। कार्यक्रम में सपना शर्मा, मंजू जैन, शोभा चतुर्वेदी, आरती चावला,रेणु अग्रवाल, ऋतु नागपाल, कविता अग्रवाल, किरण अग्रवाल आदि मौजूद रही। आखिर में ऋतु नागपाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page