October 10, 2025

देश की लाखों बहिनों की मंगलकामनाएं फौजियों के साथ-अवस्थी
बॉर्डर पर तैनात फौजी भाइयों को छात्राओं ने भेजी राखियां
बदरवास। भाई बहिन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर जब घरों में भाई अपनी कलाइयों पर बहनों से राखियां बंधवा रहे होंगे, तब सीमा पर तैनात सेना के वीर सैनिक २४ घंटे राष्ट्ररक्षा के लिए खुले आसमान के नीचे तैनात रहेंगे। सीमा पर तैनात ऐसे सैनिक भाइयों की कलाइयां रक्षाबंधन पर सूनी न रहें। इसके लिए बदरवास के शासकीय मिडिल स्कूल बक्सपुर की छात्राओं ने उन्हें राखियां भेजकर उनकी कुशलता की मंगलकामना की है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोविन्द अवस्थी ने बताया कि भारत की सीमाओं पर देश सुरक्षा में तैनात राष्ट्र गौरव हमारे सैनिक भाइयों की कलाइयां रक्षाबंधन के त्यौहार पर खाली न रहें। इसके लिए प्रतिवर्ष बक्सपुर विद्यालय की छात्राएं सैनिकों को रक्षासूत्र राखियां भेजती हैं। इस बार भी विद्यालय की छात्राओं ने त्योहारों पर भी घर न आ पाने वाले सीमाओं पर तैनात सैनिक भाइयों को उत्साहपूर्वक राखियां भेजी हैं और ईश्वर से प्रार्थना की है कि हमारे सैनिक सदैव सुरक्षित और प्रसन्न रहें। अवस्थी ने इस अवसर पर छात्राओं को बताया कि संपूर्ण राष्ट्र के समस्त नागरिकों को देशरक्षा करने वाले देशभक्त सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करनी चाहिए। हम इन्हीं के त्याग से शांतिपूर्वक त्यौहार मना पाते हैं। देश भर से भेजी जाने बाली राखियों को पाकर सैनिक भाइयों को लाखों बहिनों के स्नेह प्रेम का अहसास होता है। शिक्षक जितेंद्र शर्मा, शैलेंद्र धाकड़ की उपस्थिति में उत्साहित छात्राओं ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन के माध्यम से राष्ट्र रक्षा में तैनात वीर जवानों के लिए रक्षासूत्र राखियां भेजकर वे काफी प्रसन्न हैं तथा वे चाहती हैं कि उनके द्वारा भेजी गई राखियां सैनिक भाइयों तक पहुंचकर उनकी कलाइयों पर सुशोभित हों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page