संदिग्ध हालत में वृद्धा का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला
हत्या या आत्महत्या स्पष्ट नही, पुलिस ने मर्ग कायम कर की मामले की जांच शुरू
अमोला। जिले के अमोला थाना अंतर्गत ग्राम सिरसौद निवासी एक वृद्धा का शव बीती रात फांसी के फंदे पर लटका मिला। हालांकि मामला संदिग्ध है और मृतक के भतीजे ने पड़ौसी पर हत्या के आरोप लगाए है। घटना हत्या या आत्महत्या। इसका अभी खुलासा नही हो पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिरसौद गांव में भुनिया होटल के पास राम प्यारी कोली (७०)झोपडी बनाकर कई सालों से रह रही थी, लेकिन शुक्रवार की रात उसने संदिग्ध हालत में फांसी लगा ली। राम प्यारी कोली के पैर जमीन पर लगे हुए है और ऐसी हालत में वह फांसी कैसे लगा सकती है, यह सोचनीय प्रश्न है। इधर रामप्यारी के भतीजे नरेंद्र कोली ने बताया कि उसकी चाची रामप्यारी कोली का अपने पड़ौसी से बकरी को लेकर विवाद हो गया था। पड़ौसी ने उसकी चाची पर उसकी बकरी के पैर तोडऩे का आरोप लगाते हुए दो दिन पूर्व अमोला थाने में शिकायत की थी। इसके बाद यह घटना हुई। भतीजे ने कहा कि उसे संदेह है कि पड़ौसी ने ही उसकी चाची को मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया। इधर पुलिस मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई करने की बात बोल रही है।
