
डीपी में आ रहे करंट की चपेट में आने से गाय की मौत
शिवपुरी। शहर के सिद्धेश्वर टेक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास मौजूद एक विद्युत डीपी में आ रहे करंट की चपेट में आने से बुधवार दोपहर एक गाय की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बारिश के मौसम में डीपी में करंट आ रहा था और गाय जब उसके पास लगी घास को चरने के लिए गई तो वह करंट की चपेट में आ गई। मामले की सूचना पुलिस, बिजली कंपनी व नगर पालिका को दी गई है। बता दें कि शहर में बारिश के मौसम में इस तरह से डीपी में करंट आने से पहले भी मवेशियों की मौत होने की घटनाएं हो चुकी है, इसके बाद भी बिजली कंपनी इस तरफ कोई ध्यान नही दे रही।