
शिवपुरी (मध्य प्रदेश) – बुधवार, 30 जुलाई 2025 को लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मणिखेड़ा (अटल सागर) डैम के सभी 10 गेट 8 बजे खोले गए, जिससे सिंध नदी में जल प्रवाह बढ़ा और बाढ़ जैसे हालात बन गए ।
प्रशासन ने तुरंत सेना को राहत एवं बचाव कार्यों में तैनात किया है, जबकि स्थानीय लोगों को उच्च सतर्कता बनाए रखने और नदी के किनारे जाने से बचने का निर्देश दिया गया है ।
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखी है, जिससे शिवपुरी समेत कई स्थानों पर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।
शिवपुरी में करीब़ २० लोगों को बचाया गया है, वहीं विदिशा में घर गिरने से एक वृद्ध महिला की मृत्यु हुई है। राज्य भर के प्रभावित इलाकों में प्रशासन सतर्कता बरत रहा है ।