
शिवपुरी, 29 जुलाई 2025:
जिले में लगातार हो रही अत्यधिक बारिश और नदियों व नालों में बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी द्वारा एक दिन के अवकाश की घोषणा की गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश क्रमांक 4383/सामान्य/2025 के अनुसार, 30 जुलाई 2025 को कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई/आईसीएसई/मदरसा/केन्द्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है क्योंकि भारी वर्षा के कारण नदी-नालों पर पानी बढ़ने से स्कूल जाने वाले बच्चों को खतरा हो सकता है।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और कलेक्टर महोदय शिवपुरी द्वारा अनुमोदित किया गया है।
📌 सूचना स्रोत: कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी (म.प्र.)
✍️ हस्ताक्षर: विवेक श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी