लगातार बारिश के कारण 31 जुलाई को भी शिवपुरी जिले के स्कूल बंद रहेंगे

शिवपुरी। जिले में हो रही लगातार भारी बारिश और उफनते नदी-नालों के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने 31 जुलाई 2025 (गुरुवार) को भी जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों (नर्सरी से कक्षा 12वीं तक) में अवकाश घोषित किया है।
इससे पहले 30 जुलाई को भी विद्यालय बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन पिछले 24 घंटों से जारी भारी वर्षा और बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए एक दिन और अवकाश बढ़ा दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीकांत श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश का तत्काल प्रभाव से पालन करना अनिवार्य होगा।