पंचायत ने सुनाया फैसला, छेड़छाड़ करने वाले पर लगाया अर्थदंड : मंदिर के नाम जमा कराया पैसा, पुनः हरकत करने पर हुई एसपी से शिकायत
शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ पडोसी युवक ने छेड़छाड़ कर दी थी। लेकिन मामला पुलिस में न पहुंचाते हुए गांव में पंचायत लगाकर सुलटवा दिया गया। अर्थदंड के बाद आरोपित को भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा न करने की नसीहत पंचों द्वारा दी गई थी। लेकिन पड़ोसी नहीं माना और उसके द्वारा पुनः महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी गई। लेकिन इस बार महिला ने शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई हैं।
पंचायत ने सुनाया फैसला, मंदिर के नाम लगाया अर्थदंड –
महिला का कहना हैं कि वह अपने तीन बच्चों के साथ खेत पर रहती हैं। उसका पति बाहर मजदूरी के लिए चला जाता था। उसके पड़ोस का रहने वाले हरविलास उस पर गन्दी नजर रखता था। उसने कुछ दिनों पहले उसके साथ अकेला पाकर छेड़छाड़ कर दी थी। जब यह बात उसने पति को बताई तो गांव में पंचायत बैठाई गई थी। पंचायत में पंचों ने हरविलास को दोषी मानते हुए 5000 रूपये का अर्थदंड लगाते हुए यह राशि मंदिर के नाम पर जमा करा ली थी और भविष्य पुनः न करने की नसीहत दी गई थी। लेकिन हरविलास कुछ दिन बाद पुनः छेड़छाड कर दी। लेकिन इस बार महिला और उसके पति ने पंचायत का सहारा न लेते हुए सीधे एसपी ऑफिस इसकी शिकायत दर्ज कराई हैं।
Shivpuritezkhabar.com