रूई से भरा ट्रक पलटा, तीन घंटे लगा रहा NH-46 पर जाम : पिछले एक साल से बंद पड़ी हाईवे की एक पट्टी, आयदिन हो रहीं दुर्घटनाएं
शिवपुरी शहर के बायपास NH-46 ककरवाया के पास ओवरब्रिज पर चढ़ते वक्त रूई की गठानों से भरा एक ट्रक खराब सड़क के चलते पलट गया। इसके चलते करीब तीन घंटे नेशनल हाईवे पर जाम लगा रहा जिसे यातायात पुलिस सहित देहात थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया।
एक साल से बंद पड़ी हाईवे की एक पट्टी, हो रही हैं दुर्घटनाएं –
जानकारी के मुताबिक ककरवाया के पास फोरलेन हाईवे की दो किलोमीटर की एक पट्टी पिछले एक साल से मेंटीनेंस के चलते बंद पड़ी हुई है। इसके चलते हाईवे की एक पट्टी से ट्रैफिक को निकाला जा रहा है। जिस हाईवे की एक पट्टी से ट्रैफिक को निकाला जा रहा है वह सड़क भी खराब हो चुकी है। यही वजह है कि इस मार्ग पर आयदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रहीं है। अब तक दो किलोमीटर की इस सड़क पर एक दर्जन के लगभग लोग अपनी जान गवा चुके हैं।
रूई से भरा पलटा ट्रक –
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात रूई की गठानों को नागपुर से भरकर हरियाणा जा रहा ट्रक ककरवाया के पास ओवर ब्रिज पर चढ़ते वक्त खराब सड़क होने के चलते पलट गया था। इस घटना में ड्राइवर शिवकुमार जाट निवासी हरियाणा को मामूली चोटें आई थीं।
बता दें कि रात में ट्रैफिक शहर के भीतर पुराने बायपास से होकर गुजरता है। इसके चलते रात में जाम के हालात नहीं बने थे। लेकिन सुबह 6 बजे के बाद हाइवे पर जाम लगना शुरू हो गया था। बता दें कि हाईवे पर करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस और यातायात प्रभारी रणवीर यादव को मोर्चा संभालना पड़ा था। इसके बाद सुबह 9 बजे तक जाम लगा रहा था। पुलिस ने जैसे तैसे जाम को काबू किया। फिलहाल दोनों ओर से 10 – 10 वाहनों को निकाला जा रहा है।
Shivpuritezkhabar.com