ग्वालियर बायपास पर बड़ा हादसा टला: बस ने बाइक को कुचला, युवक की जान बाल-बाल बची, घटना CCTV में हुई कैद, बस ड्राइवर मौके से फरार

शिवपुरी शहर के ग्वालियर बायपास पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बालाजी बस सर्विस की एक बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि युवक बस के टायरों के नीचे आने से बाल-बाल बच गया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार ठकुरपुरा निवासी कमल जाटव अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। जैसे ही वह ग्वालियर बायपास पर पहुंचा, तभी बालाजी बस के लापरवाह चालक ने बस को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कमल गिर पड़ा और उसकी बाइक बस के नीचे जा फंसी। हालांकि समय रहते वह खुद को संभाल पाया और गंभीर हादसे से बच गया।
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जप्त कर जांच शुरू कर दी है।