अशोकनगर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मधुमक्खी ने काटा, मंच पर लौटकर कराया इलाज

अशोकनगर, 26 जून 2025 –
ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए ट्रेन सेवा की शुरुआत के मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को अशोकनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान जब वे मंच से उतरकर जनता का अभिवादन करने जा रहे थे, तभी एक मधुमक्खी ने उनकी उंगली पर डंक मार दिया, जिससे वे हल्के रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद सिंधिया मंच पर लौटे और अपनी उंगली दबाते नजर आए। पास खड़े जनप्रतिनिधियों ने तुरंत उनके काफिले में मौजूद मेडिकल टीम को सूचना दी। थोड़ी ही देर में एंबुलेंस में मौजूद डॉक्टर वहां पहुंचे और प्राथमिक उपचार किया।
सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में सामान्य इलाज किया गया, लेकिन बाद में जब डंक की पुष्टि हुई तो सर्जरी विभाग के डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे और करीब 15 मिनट तक उपचार चला। फिलहाल सिंधिया पूरी तरह स्वस्थ हैं और कार्यक्रम में शामिल होते रहे।