☔ शिवपुरी में भारी बारिश से मनीखेड़ा डेम के 6 गेट खुले, कई रपटों पर बह रहा पानी

📍 शिवपुरी | 18 जुलाई 2025
शिवपुरी शहर और आसपास के अंचलों में शुक्रवार सुबह से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते अटल सागर मनीखेड़ा डेम के गेट खोलने पड़े। सुबह 9 बजे 2 गेट खोले गए थे, लेकिन बारिश और जलस्तर में तेजी को देखते हुए अब कुल 6 गेट खोल दिए गए हैं।
डेम प्रबंधन ने बताया कि लगातार हो रही वर्षा से डेम में पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। पानी के तेज बहाव के चलते शहर और ग्रामीण इलाकों की कई रपटों पर पानी बह रहा है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है।
अब तक शिवपुरी जिले में 700 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि सामान्य औसत 816.3 मिमी के करीब पहुंच चुकी है। नरवर क्षेत्र में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है।
प्रशासन ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है और लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें।