October 15, 2025
कुएं में डूबने से दो मासूम बच्चियों की मौत, स्कूल जाते वक्त हुई घटना, गांव में छाया मातम

शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में शनिवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कुएं में नहाने उतरीं दो मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में 12 साल की प्रतिज्ञा लोधी पुत्री पर्वत लोधी और 9 साल की हेमलता लोधी पुत्री श्रीचंद लोधी शामिल हैं। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई।

जानकारी के अनुसार प्रतिज्ञा और हेमलता उर्फ सोनिका सुबह स्कूल के लिए घर से निकली थीं। लेकिन प्रतिज्ञा नहाकर नहीं आई थी, इसलिए उसने कुएं पर जाकर नहाने का फैसला किया। हेमतला उर्फ सोनिका भी उसके साथ रुक गई, जबकि बाकी साथी स्कूल निकल गए। प्रतिज्ञा को तैरना आता था और वह कुएं में उतर गई। इसी दौरान हेमलता भी कुएं में उतर गई। जब हेमलता डूबने लगी तो प्रतिज्ञा ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही गहरे कुएं में डूब गईं।

ग्रामीणों ने घटनाक्रम देखा और तुरंत कुएं की ओर दौड़े। उन्होंने प्रतिज्ञा को तत्काल कुएं से बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं हेमलता का शव गोताखोरों की मदद से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

घटना की सूचना पर खनियाधाना थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिए। घटना के बाद गांव में मासूम बच्चियों की मौत से मातम पसर गया।

Shivpuritezkhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page