खोड अस्पताल की घटना से भयभीत नर्सो ने एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन
महिलाओं ने कहा हमारे साथ अभद्रता हुई, पुलिस नही कर रही कोई कार्रवाई
पिछोर। जिले के पिछोर नगर में गुरूवार को एसडीओपी कार्यालय आकर खोड अस्पताल के स्टॉफ ने एसडीओपी प्रशांत शर्मा को एक आवेदन देकर उनके साथ अभद्रता करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। स्टॉफ की महिलाओं का कहना है कि उन्होने मामले की शिकायत पुलिस में की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की।
स्टॉफ की नर्सो ने बताया कि कुछ दिन पूर्व खोड अस्पताल में रात के समय तीन युवक शराब के नशे में घायल हालत में आए थे। वह उनके साथ अभद्रता करने लगे और काफी भरा-बुरा भी कहा और बाद में वहां से फरार हो गए। इसकी शिकायत खोड चौकी पुलिस में की, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नही की। अब वह लोग हमको आए दिन शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। ऐसी स्थिति में अस्पताल में काम करना मुश्किल हो गया है। अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो हम महिला अधिकार आयोग में इसकी शिकायत करेंगे। डिलीवरी कराने आई एक महिला ने बताया कि 31 जुलाई को रात्रि लगभग 11.30 तीन पुरुष भानुप्रताप पुत्र प्रभुदयाल जाटव, गौरव पुत्र मुन्नालाल जाटव, चंदन सिंह जाटव ग्राम देवरी खुर्द शराब के नशे में धुत होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोड़ आए थे। इन लोगों ने डयूटी पर तैनात नर्सो के साथ अभद्रता की और जब डॉक्टर अनुराग तिवारी समझाने आए तो उनकी भी मारपीट की। पूरे मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई, उल्टा डॉक्टर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

The nurses of the staff told that a few days ago, three youths came to Khod hospital in an injured condition in a drunken state at night. They started misbehaving with them and also said a lot of bad things and later fled from there. A complaint was made to the Khod police outpost, but the police has not taken any action yet. Now they are threatening to kill us if we complain every day. In such a situation, it has become difficult to work in the hospital. If the administration does not take action, then we will complain about it to the Women’s Rights Commission. A woman who came for delivery told that on July 31 at around 11.30 pm, three men Bhanu Pratap son Prabhudayal Jatav, Gaurav son Munnalal Jatav, Chandan Singh Jatav of village Deori Khurd came to the Primary Health Center Khod in a drunken state. These people misbehaved with the nurses on duty and when Doctor Anurag Tiwari came to explain, he was also beaten up. No action has been taken in the whole matter so far, on the contrary, the police registered a case against the doctor.