पड़ौरा चौराहे पर अज्ञात वाहन ने ५ गायों को रौंदा, घंटो हाइवें पर पड़े रहे शव
आए दिन हो रही घटनाएं, जिम्मेंदार नही दे रहे ध्यान
कोलारस। जिले के कोलारस थाना अंतर्गत पड़ोरा चौराहा के पास हाइवें पर बुधवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने ५ गायों में टक्कर मार दी। घटना में सभी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। कई घंटो तक मृत मवेशियों के शव हाइवें पर पड़े रहे और हाइवें प्रबंधन से लेकर स्थानीय प्रशासन ने उन शवों को वहां से नही हटाया। इस तरह की कई घटनाएं हो रही है और जिम्मेंदार इस तरफ कोई ध्यान नही दे रहे।
जानकारी के मुताबिक पड़ौरा चौराहे के पास हाइवें पर कुछ गाय बैठी थी। बुधवार सुबह करीब ६ बजे किसी बड़े वाहन ने इन मवेशियों को टक्कर मार दी और आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने मामले की सूचना कोलारस पुलिस सहित अन्य अधिकारियों को दी लेकिन सूचना के बाद भी कई घंटो तक शव मौके पर पड़े रहे और उनको हटाने की जहमत किसी ने नही उठाई। आए दिन हो रही इस तरह की घटनाओं से गो सेवको में रोष है।
