
पंचायत सचिव ने साथियों के साथ घर में घुसकर की युवक की मारपीट
धक्का देकर मकान से नीचे गिराया, बीच बचाव करने आए लोगों को भी पीटा
सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपी हुए फरार
शिवपुरी। शहर के देहात थाना अंतर्गत राघवेन्द्र कॉलोनी में कोलारस विधायक महेन्द्र यादव के भाई के मकान में किराए से रहने वाले एक युवक के साथ बीती रात तेंदुआ पंचायत के सचिव ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर मारपीट कर दी। इतना ही नही युवक को मकान की दूसरी मंजिल से नीचे धक्का दे दिया, जिससे युवक नीचे गिरा और उसका हाथ फै्रक्चर हो गया। मामले की सूचना पर से पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी घटना के बाद से फरार हो गए।पुलिस ने घायल की शिकायत पर तीन नामदर्ज व अज्ञात पर अजमानती धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक
सिरसौद के ठर्रा गांव निवासी नीरज पुत्र रमेश धाकड़ शिवपुरी शहर के राघवेन्द्र नगर में कोलारस विधायक महेन्द्र यादव के भाई महेश यादव के मकान में किराए से रहता है और बच्चों को पढ़ाने के साथ खुद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। मंगलवार रात करीब १०.३० बजे तेंदुआ गांव का पंचायत सचिव फूल सिंह धाकड़ अपने साथ जसवंत धाकड़ व रवि धाकड़ निवासीगण मोहरा सहित कुल ७-८ लोग आए और नीरज के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने लगे। नीरज को बचाने के लिए उसका जीजा अशोक व छोटा भाई पुष्पेन्द्र आया तो इन लोगों ने उन दोनो के साथ भी मारपीट की। जाते-जाते आरोपियों ने नीरज को ऊपर की मंजिल से धक्का दिया तो नीरज पास वाली नीचे की मंजिल पर जाकर गिरा जिससे उसका हाथ फै्रक्चर हुआ है। आसपास के लोगों ने देहात थाना पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस के आने से पहले एक जीप में सवार होकर आए सभी हमलावर मौके से भाग गए।
बॉक्स-
सचिव की बेटी को परेशान करने के लगाए आरोप
पंचायत सचिव फूलङ्क्षसह ने आरोप लगाए है कि नीरज उसकी बेटी को परेशान करता है। वह कुछ एडिट फोटो बेटी के पति के मोबाइल पर डालता है। कई बार नीरज को समझाया गया, लेकिन जब नीरज नही माना तो सचिव ने इस मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इधर आधी रात को राघवेन्द्र नगर में हुई इस मारपीट की घटना से पूरे क्षेत्र में दशहत का माहौल निर्मित हो गया।
यह बोले जिम्मेंदार
-हमने मारपीट करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ अजमानती धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जल्द सभी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई होगी। नीरज द्वारा सचिव की बेटी को परेशान करने की बात भी सामने आई है। बाकी जांच के बाद सही कारणों का पता चलेगा।
जितेन्द्र मावई, टीआई, देहात थाना, शिवपुरी।
Shivpuritezkhabar = Shivpuritezkhabar.com