कराहल घाटी के पास यात्री बस अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई
घायल यात्रियों को पोहरी स्वास्थ्य केन्द्र व जिला अस्पताल में कराया भर्ती
शिवपुरी। श्योपुर जिले के कराहल घाटी के पास शनिवार सुबह एक यात्री बस अनियंत्रित होकर एक पुलिया से जा टकराई। हादसे में बस में सवार लोगों में से कुछ लोग गंभीर घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए पोहरी स्वास्थ्य केन्द्र व जिला अस्पताल भर्ती कराया है। हादसे का कारण बस चालक को नींद का झोंका आना बताया जा रहा है।
जय दुर्गे बस सर्विस की स्लीपर बस सवारियों को लेकर जयपुर से शिवपुरी की तरफ आ रही थी। शनिवार सुबह करीब ७ बजे श्योपुर जिले की कराहल घाटी के पास अचानक से बस अनियंत्रित होकर पेड़ो को तोड़ते हुए पुलिया से जा टकराई। हादसे में बस सवार लोग घायल हुए हैं, जिन्हे उपचार के लिए कराहल के साथ शिवपुरी के पोहरी के स्वास्थ्य केंद्र व जिला अस्पताल भर्ती कराया गया हैं। जिला अस्पताल में आए मुंशी जाटव ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ जयपुर से लौट रहा था और रास्ते में यह घटना हो गई। हादसे में उसकी पत्नी चंदा जाटव का पैर फै्रक्चर हुआ है। आधा दर्जन अन्य लोगों को भी चोटें आई है। संबंधित थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

