October 11, 2025

राजवीर हेडबॉय तो शैली बनी हेडगर्ल
हैप्पीडेज हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक अलंकरण समारोह संपन्न
शिवपुरी। शहर के हैप्पीडेज हायर सेकेण्डरी स्कूल में शनिवार को वार्षिक अलंकरण समारोह आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि विद्यालय संचालिका गीता दीवान, नूतन धीर और विद्यालय प्राचार्य विनय श्रीवास्तव मौजूद रहे।
हैप्पीडेज स्कूल के स्पोट्र्स डिपार्टमेंट से गिर्राज शर्मा ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर पर 25 सदस्यीय स्टूडेंट काउंसिल यूनिट का गठन किया है। इस अवसर पर सभी काउंसिल मेंबर को शेशेज एवं बेजेस पहनाकर मुख्य अतिथि ने अलंकृत किया। विद्यालय के हेडबॉय के रूप में कक्षा 12वीं के छात्र राजवीर दांगी व हेडगर्ल के रूप में कक्षा 12वीं की छात्रा शैली हैडाऊ का चयन हुआ। स्पोट्र्स कैप्टन के रूप में प्रथा सिंह तोमर, एक्टिविटी कैप्टन प्राशी शिवहरे एवं अंजली मोर्य का चयन किया गया। विद्यालय के पांच हाउस से हाउस कैप्टन के रूप में गंगा हाउस से काजल यादव, गोदावरी हाउस से अंजलि बघेल, कावेरी हाउस से पीयूष प्रजापति, नर्मदा हाउस से प्रभदीप कौर और यमुना हाउस से स्पर्श नामदेव का चयन कर सभी को हाउस टीचर्स द्वारा बेजेस प्रदान किए गए एवं सभी काउंसिल मेंबर को मुख्य अतिथि ने बेजेस प्रदान किए गए। सभी हाउस कैप्टन, हेड बॉय, हेड गर्ल, स्पोट्र्स कैप्टन एक्टिविटी कैप्टन ने  अपने.अपने ध्वज के साथ एवं काउंसिल मेंबर द्वारा ड्रम की बीट पर शानदार तरीके से कदमताल करते हुए मार्च पास्ट का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय प्राचार्य विनय श्रीवास्तव ने सभी काउंसिल मेंबर को शपथ दिलाई। समारोह का समापन मुख्य अतिथि व विद्यालय प्राचार्य के उत्साहपूर्ण भाषण एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा अन्वेषा भार्गव ने जबकि बैंड की शानदार प्रस्तुति विद्यालय के छात्र जुबेर, सूर्यांश और देव ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page