
खेरे वाले हनुमान मंदिर की दानपेटी चोरी, मंदिर से कुछ दूरी पर मिली
दान पेटी में थे दो लाख रुपए, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए बाइक सवार तीन चोर
सतनवाड़ा। जिले के सतनवाड़ा थाना अंतर्गत खेरे वाले हनुमान मंदिर पर बीती रात अज्ञात चोरो ने धावा बोला और मंदिर से दान पेटी चुराकर ले गए। हालांकि दान पेटी मंदिर से कुछ दूरी पर खाली पड़ी मिली। मंदिर पुजारी की मानें तो दो साल से दान पेटी खोली नही गई थी और उसमें करीब दो लाख रुपए होना चाहिए। मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर तीन चोर दिखाई दे रहे है और पुलिस ने उसी फुटेज पर से मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंदिर के पुजारी कमलदास बाबा पुत्र गुरू किशनदास बाई महाराज (50) ने बताया कि बीती रात 11 वजे वह और परसराम बाबा, गडबडदास बाबा खाना खाकर सो गये थे। सुबह 4 बजे उठकर देखा तो मंदिर का ताला टूटा पड़ा हुआ था और मंदिर में रखा दान पात्र गायब था। चोर सीसीटीवी में भी चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे है। मंदिर में रखा दान पत्र पिछले दो सालों से नहीं खोला गया था और दान पत्र में लगभग दो लाख रुपए की राशि रखी हुई थी। मामले की सूचना पुलिस को दी जिस पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर दान पेटी को मंदिर से कुछ दूरी पर से बरामद कर लिया है।
