
शिक्षक के सूने घर से लाखों की चोरी, बेटे का इलाज कराने दिल्ली गया था परिवार
पुलिस मौका मुआयना कर मामले की जांच में जुटी
पोहरी। जिले के पोहरी कस्बे में एक शासकीय शिक्षक के सूने घर से बीती रात अज्ञात चोर लाखों रुपए का माल व नकदी चुराकर ले गए। चोरी गया माल करीब ६ लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। इधर शिक्षक अपने परिवार के साथ बेटे का इलाज कराने दिल्ली गया था और चोर यह घटना कारित कर फरार हो गए।
भगवती कॉलोनी निवासी शिक्षक गिरीश गुप्ता पिछले 10 दिनों से अपने बेटे के इलाज कराने दिल्ली परिवार के साथ गए थे। मकान में ताला लगा हुआ था। बीती रात चोर शिक्षक के सूने घर में दरवाजे का ताला तोडक़र अंदर घुसे और घर में रखे सोने के हाथफूल, 2 जोड़ी कान में पहनने की झुमकी, छोटी-बड़ी ५ जोड़ी सोने की अंगूठी, 6 गले का सेट, 3 जोड़ी छोटे मंगलसूत्र, चांदी की बिछिया, पायल 1 किलो चांदी की व साढ़े 3 लाख रुपए नगद और दो मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी करके ले गए। चोरी गया माल करीब ६ लाख रुपए कीमत का है। आज जब शिक्षक घर आया तो उसको घटना की जानकारी मिली, जिस पर से मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात चोरो पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।