
खेत में मवेशी चराने पर से मां-बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला
आरोपी युवक पर केस दर्ज कर पड़ताल में जुटी पुलिस
शिवपुरी। शहर के कोतवाली अंतर्गत ग्राम सिंहनिवास में धान के खेत में घुसी भैंसो को भगाने पर से खेत मालिक मां-बेटी व भैस मालिक के बीच विवाद हो गया। विवाद में भैस मालिक ने मां-बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। दोनो घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सिंहनिवास निवासी शिवकाली (५५)पत्नी जगदीश रावत ने बताया कि शनिवार दोपहर वह अपनी बेटी रानी के साथ खेत पर काम कर रही थी। उसी समय गांव का बेरू उर्फ बेरा रावत अपनी भैसे हमारे धान के खेत में चराने लगा। हमने भैसो को खेत में से निकालने की बात कही तो इसी बात पर से दोनो पक्षो में विवाद हो गया और बेरू रावत ने दोनो मां-बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। बमुश्किल दोनो ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद इलाज के लिए दोनो को जिला अस्पताल लाया गया और फिर पुलिस ने घायल की शिकायत पर आरोपी युवक पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।