
नाली की सफाई करते समय बिजली के खंभे के करंट से चिपका युवक
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
शिवपुरी। शहर के कोतवाली अंतर्गत विवेकानंद कॉलोनी में डीजे बंग्ले के पास शनिवार सुबह अपने घर की नाली साफ कर रहे एक युवक को बिजली के खंभे से करंट लगा। वह मरणासन्न हालत में अचेत हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विवेकानंद कॉलोनी निवासी अरूण (३८)पुत्र शंभूदयाल तिवारी आज सुबह करीब ७ बजे अपने घर के बाहर नाली में से कचरा हटा रहा था। उसी समय वह पास लगे बिजली के खंभे के संपर्क में आया तो खंभे में आ रहे करंट से वह चिपक गया। बाद में वह अचेत हालत में लोगों को मिला तो परिजन आनन-फानन में अरूण को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरो ने उसे मृत बता दिया। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी जिस पर से पुलिस ने शव का पीएम कराया है।