गोवंश से भरा मिनी ट्रक पुलिस ने पकड़ा, मवेशियों को पहुंचाया गोशाला
दो फरार आरोपियों पर केस दर्ज
कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना अंतर्गत पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान एक मिनी ट्रक को पकड़ा है। वाहन में ४० मवेशी क्रूरता पूर्वक लदे हुए थे। हालांकि पुलिस को देखकर वाहन चालक व एक अन्य मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनो पर पशू क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इधर मवेशियों को गोशाला भेजा गया है।
थाना प्रभारी तेंदुआ विवेक यादव ने बताया कि शनिवार रात को पुलिस हाइवें पर गश्त कर रही थी। तभी उनको सूचना मिली कि एक मिनी ट्रक में मवेशियों को क्रूरतापूूर्वक लादकर ले जाया जा रहा है। सूचना पर से पुलिस को दूर से एक ट्रक भी आता दिखा जिसमें दो लोग सवार थे। पुलिस ने उस वाहन का पीछा किया तो दोनो वाहन सवार पुलिस को देख कुम्हरौआ के जंगल में भाग गए और वाहन को पुलिस ने पकड़ लिया। वाहन में ४० मवेशी भरे हुए थे, जिनको मुक्त कराकर राजगढ़ गोशाला भेजा गया है। साथ ही पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
