बिजली के खंबे से टकराया अनियंत्रित टै्रक्टर, आधा दर्जन लोग गंभीर घायल
घायलों को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती
नरवर। जिले के नरवर थाना अंतर्गत ग्राम सरखड़पुर रोड पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से टकराने के बाद पलट गया। ट्रैक्टर से टकराने के बाद बिजली खंबा भी टूट गया। हादसें में ट्रैक्टर पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रुपए से घायल हुए है, जिनको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ, उस समय बिजली सप्लाई बंद थी, नही तो बड़ी घटना हो सकती थी।
जानकारी नरवर के वार्ड 8 निवासी कोक सिंह सोलंकी रविवार की शाम अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ धुवाई तिराहे से नरवर के लिए ट्रैक्टर.ट्रॉली में सवार होकर निकले थे। ट्रैक्टर को काली पहाड़ी गांव निवासी शिवम दुबे चला रहा था, तभी रास्ते में 14 महादेव मंदिर रोड पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से टकरा गया। भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का खंबा बीच में से टूट गया। खंबे से टकराने के साथ ट्रैक्टर.ट्रॉली भी पलट गया। हादसे में कोक सिंह सोलकी, वेदी पत्नी गोपाल सिंह राजपुत निवासी हिनौलिया थाना सौनागिर, ललिता पत्नी सोनू राजपूत, राघव पुत्र सोनू राजपूत, सावौली गांव निवासी रितेश पुत्र बनवारी राजपूत, रमन पुत्र सोनू राजपूत, प्रिंस पुत्र धनीराम राजपूत, बहादुर पुत्र लल्लन सिंह बघेल श्यामपुर काली पहाडी घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए पहले नरवर के स्वास्थ्य केंद्र व बाद में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने इस मामले में कृपाल पुत्र कोक सिंह सोलकी की शिकायत पर नरवर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक शिवम दुबे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।

