कबाड़ा व्यापारी ने पुलिस के दो आरक्षकों पर लगाया माल खुर्द-बुर्द करने का आरोप
वाहन छोडऩे की एवज में मांग रहे थे दो लाख रुपए, एसपी से की शिकायत
शिवपुरी। जिले के करैरा नगर में गल्ला मंडी के पास रहने वाले एक कबाड़ा व्यापारी नरेन्द्र पुत्र परमानंद साहू ने एसपी को बीते रोज शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में नरेन्द्र ने बताया कि कुछ दिन पूर्व वह अपने वाहन से करीब १० क्विंटल लोहे का माल बेचने के लिए जा रहा था तो करैरा थाने में पदस्थ दो आरक्षको हरेन्द्र गुर्जर व राधे जादौन ने उसके वाहन को पकड़ लिया और उस वाहन को छोडऩे की एवज में दो लाख रुपए की मांग की। जब पैसे नही दिए तो आरक्षको ने उसके भाई वीरेन्द्र साहू के साथ मिलकर वाहन में मौजूद करीब ४ लाख रुपए का कबाड़ा किसी दूसरी जगह बेच दिया और खाड़ी वाहन रात में मेरे घर के बाहर खड़ा कर दिया। पूरे मामले में पीडि़त ने कार्रवाई की मांग की है। पीडि़त नरेन्द्र साहू ने बताया कि उसका संपत्ति को लेकर भाई वीरेद्र से विवाद चल रहा है। इसलिए उसने ही पुलिस के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि करैरा थाना क्षेत्र में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ रही है।मामले में एसपी अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि शिकायती आवेदन आया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।