शिवपुरी के खिलाडिय़ो ने बेस्ट जोन कराते प्रतियोगिता में जीते मेडल
शिवपुरी। प्रदेश के इंदौर में १६ से १८ अगस्त के बीच आयोजित हुई बेस्ट जोन कराते प्रतियोगिता में शिवपुरी के खिलाडिय़ो ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई मेडल जीते है।
स्पोट्र्स कराते संघ जिला शिवपुरी एवं डांडे मार्शल आर्ट अकेडमी शिवपुरी के महासचिव सेसुई हितेंद्र सिंह डांडे ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन कराने में कराते संघ के महासचिव महेश कुशवाह की मुख्य भूमिका रही। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि वल्र्ड कराते फेडरेशन कोमन वेल्थ कराते से भरत शर्मा व महासचिव संजीव जांगडा आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, दमन-दीप, गोवा आदि राज्यों से १४०० खिलाडिय़ो ने भाग लिया। इसमें शिवपुरी टीम ने एक सिल्वर व दो ब्राज मेडल जीते है। मैडल जीतने वाले खिलाडिय़ो में अद्वविता राजेश कुमार सिल्वर व ब्रांज व रिधिमा डांडे ने ब्रांज मेडल जीता है। अन्य खिलाडिय़ो ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। मेडल जीतने पर खिलाडिय़ो को फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य जगदीश मखमाना, वीरेन्द्र वर्मा, जिला खेल अधिकारी केके खरे आदि ने बधाई दी है।
