October 11, 2025

प्रो सिकरवार की स्मृति में सम्मान समारोह आज
१० वीं बार होगा आयोजन
शिवपुरी। विख्यात शिक्षाविद प्रो चंद्रपाल सिंह सिकरवार की जयंती पर हर साल होने वाले प्रो चंद्रपाल सिंह सिकरवार सम्मान समारोह का १० वां संस्करण २० अगस्त को शहर के शगुन वाटिका में सुबह ११.३० बजे से शुरू होगा।
आयोजन समिति ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी जबकि अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ करेंगे। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक प्रोफेसर कुमार रत्नम व जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलसचिव रजिस्ट्रार अरुण सिंह चौहान उपस्थित रहेंगे। बता दें कि शासकीय पीजी कॉलेज में पदस्थ रहकर ४१ सालों तक शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श प्राध्यापक के रूप में एकनिष्ठ साधना का समर्पित जीवन जीने वाले और अंचल के विद्यार्थियों का भविष्य संवारने के लिए जीवन भर उत्कृष्ट शैक्षणिक मार्गदर्शन प्रदान करने में अपना जीवन समर्पित कर देने वाले प्रो चंद्रपाल सिंह सिकरवार का 6 जून 2015 को देहावसान हो गया था। उनके बाद उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए इस सम्मान समारोह की शुरुआत की गयी है। समाज में शिक्षा, सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में एवं मानवीय मूल्यों के संवर्धन की दिशा में निरंतर मौन भाव से कृतसंकल्पित होकर सेवा.कार्य करने वाले कर्मनिष्ठ आदर्श व्यक्तित्वों का सम्मान करने की यह शुरुआत अगस्त 2015 से की गयी है। इस गौरवपूर्ण श्रृंखला का यह इस बार दसवां आयोजन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page